scorecardresearch
 

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश, लूट की वारदातों का खुलासा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के बाद की है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के बाद की है.

नोएडा पुलिस ने एटीएस गोलचक्कर के पास एक मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब ये शहर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान योगी उर्फ नरेंदर गुर्जर, देवेंद्र, संदीप उर्फ चैनी और प्रवीण उर्फ हनुमान के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के तीन साथी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले.

पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई इनोवा, पिस्टल, तमंचा और लूट का समान बरामद किया है. इन बदमाशों ने नोएडा में आतंक फैला रखा था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जनता ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वारदातों को अंजाम देने के लिए लूट की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. लूट के बाद पकड़े जाने का डर होता था तो वे गाड़ी को सुनसान इलाके मे छोड़ देते थे. इन लोगों ने इनोवा गाड़ी बीती 14 अप्रैल को एनएसजी सोसाइटी के पास से लूटी थी. गिरोह का मास्टरमाइंड योगी उर्फ नरेंदर गुर्जर था.

अगर वारदात के दौरान पकड़े जाने का खतरा होता था, तो ये बदमाश गोली चलाने से भी गुरेज नहीं करते थे. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पूछताछ के दौरान आधा से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है.

Advertisement
Advertisement