दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. पहली घटना एक कॉलोनी में हुई तो दूसरी वारदात एक गांव की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.
पत्नी से झगड़े के बाद की खुदकुशी
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पहली घटना नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी की है. जहां एक व्यक्ति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद शनिवार की दोपहर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले श्रीचंद रविदास हल्दीराम कंपनी में शेफ के रूप में काम करते थे.
एसएचओ ने बताया कि श्रीचंद ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक वर्ष पहले श्रीचंद ने शोभा से शादी की थी. पति-पत्नी में दो दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी से इनकार किया तो कर ली आत्महत्या
दूसरी वारदात नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की है. जहां सोरखा गांव में एक युवक ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सोरखा गांव में किराये पर रहने वाले अतुल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
दीक्षित ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि उसकी भाभी ने शादी से इनकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.