दिल्ली में नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घरवालों के मुताबिक वह बैंक की लाइन में लगने के बावजूद पैसा न मिलने से परेशान थी. जबकि पुलिस का कहना है कि घरवाले ही उसे पैसे नहीं दे रहे थे.
मामला दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम विहार इलाके का है. जहां महावीर एन्क्लेव में रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की पूजा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूजा 9th क्लास की स्टूडेंट थी. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पूजा को अपने एक रिश्तेदार की शादी में जाना था. लेकिन घरवाले उसे पैसे नहीं दे रहे थे. इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
दूसरी मृतका के घरवालों का कहना है कि पूजा को शादी में जाना था. इसलिए वह बैंक से पैसे निकालने गई थी. जहां वह घंटों लम्बी लाइन में खड़ी रही लेकिन इसके बावजूद उसे पैसे नहीं मिले. वह इस बात से तनाव में आ गई और घर आकर उसने अपनी मां के साथ झगड़ा भी किया. बाद में वह अपने कमरे में गई और वहां फांसी लगा ली.
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.