scorecardresearch
 

2 साल में भी नजीब को नहीं ढूंढ पाई CBI, दाखिल करेगी क्लोजर रिपोर्ट

इस मामले में जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद केस की जांच कर रही सीबीआई ने उसका सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी.

Advertisement
X
नजीब अहमद (फाइल फोटो, फेसबुक)
नजीब अहमद (फाइल फोटो, फेसबुक)

करीब 2 साल पहले गायब हुए राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नजीब अहमद को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI भी नहीं ढूंढ पाई. नजीब को गायब हुए 1 साल 11 महीने 14 दिन हुए हैं, लेकिन सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला. अब सीबीआई की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि 15 अक्टूबर 2016 को JNU के MSC का छात्र नजीब अहमद कैंपस से लापता हो गया था. उसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी. इस मुद्दे पर कई जगह प्रदर्शन हुए, नजीब की मां ने भी कई बार सरकार से सवाल दागा, लेकिन उनके बेटे का कोई निशान नहीं मिला. हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच मई 2017 में सीबीआई को दी थी.

Advertisement

नजीब के लापता होने से पहले उसका एबीवीपी के छात्रों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन एबवीपी के छात्रों का कहना है कि नजीब के लापता होने में उनका कोई हाथ नहीं है.

इसके बाद से कथित तौर पर नजीब ऑटो से कहीं जाने के लिए हॉस्टल से निकला था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बहुत दिनों तक जांच की, लेकिन उनके हाथ खाली रहे. जिसके बाद CBI ने इस मामले को संभाला.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से 9 छात्रों पर संदेह जताते हुए उनसे पूछताछ की गई थी लेकिन जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि, सभी 9 छात्रों ने उनका नजीब की गुमशुदगी के मामले से किसी भी तरह से संबंध होने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement