मिजोरम में सुरक्षा बलों ने म्यांमार के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार एके-47 राइफल और खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चमफई के हनहलन इलाके में एक संदिग्ध विदेशी नागिरक हथियार लेकर आया है. वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बीती रात एक ऑपरेशन के तहत म्यांमार में ललता के रहने वाले दलसियामुंगा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार एके47 राइफल और कारतूस बरामद हुए.
इस ऑपरेशन को असम राइफल्स की 39 वीं बटालियन के जवानों ने अंजाम दिया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि वह हथियार किसी उग्रवादी समूह या अपने इस्तेमाल करने के लिए लाया था.
पुलिस और सुरक्षा बल के अधिकारी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.