गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र नागर को संदिग्ध हालत में गोली लगी है. हरेंद्र का गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हरेंद्र गाजियाबाद के पॉश इलाके मॉडल टाउन में रहते हैं. सोमवार रात हुई घटना के वक्त उनकी पत्नी भी घर में मौजूद थी. हरेंद्र के सिर के पास गोली लगी है. पुलिस आशंका जता रही है कि सोमवार रात उनका पत्नी से झगड़ा हुआ था.
इसके बाद जो हुआ वो फिलहाल रहस्य बना हुआ है. बिल्डिंग के गार्ड की मदद से हरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस कुछ सवालों के जवाब तलाशने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है.
हरेंद्र की किसी को कोई दुश्मनी नहीं बताई जा रही है. पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सिर के पास गोली लगने की वजह से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.