scorecardresearch
 

जब कोर्ट में तोते ने दी गवाही, पत्नी ने चलाई थी पति पर गोली

अमेरिका में एक अदालत ने हत्या के मामले में एक पालतू तोते की गवाही के आधार पर एक महिला को उसके पति की हत्या का दोषी करार दिया है. यह अपने आप में एक हैरान कर देने वाला मामला है, जिसमें अदालत ने आरोपी को तोते की गवाही के बाद दोषी मान लिया.

Advertisement
X
कोर्ट ने तोते का वीडियो देखने के बाद पत्नी को ही पति की हत्या का दोषी माना है
कोर्ट ने तोते का वीडियो देखने के बाद पत्नी को ही पति की हत्या का दोषी माना है

अमेरिका में एक अदालत ने हत्या के मामले में एक पालतू तोते की गवाही के आधार पर एक महिला को उसके पति की हत्या का दोषी करार दिया है. यह अपने आप में एक हैरान कर देने वाला मामला है, जिसमें अदालत ने आरोपी को तोते की गवाही के बाद दोषी मान लिया.

दरअसल मामला अमेरिका के मिशीगन शहर का है. जहां दो साल पहले मार्टिन नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को मार्टिन के घर में ही अंजाम दिया गया था. उस वक्त मार्टिन की पत्नी ग्लेन्ना घर में मौजूद थी. उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की थी. बावजूद इसके जांच अधिकारियों को मृतक की पत्नी पर ही शक था.

मामला कोर्ट में तो पहुंचा, मगर ऐसा कोई चश्मदीद गवाह नहीं था जो हत्या के इस मामले में गवाही दे सके. क्योंकि मौका-ए-वारदात पर उन दोनों पति पत्नी के अलावा कोई शख्स मौजूद नहीं था. इसी दौरान जांच अधिकारियों ने पाया कि वारदात के वक्त मार्टिन का पालतू तोता मौका-ए-वारदात पर मौजूद था, जो कि इंसान की तरह बातें करता था.

Advertisement

जांच अधिकारियों को पचा चला कि तोते ने ही घटना के बाद मार्टिन के परिजनों को मार्टिन के वो आखिरी शब्द बोल बोलकर बताए थे, जो उसने मरने से पहले बोले थे. तोते की उसी बात को परिजनों ने वीडियो में रिकार्ड कर लिया और अदालत में जब गवाही की बात आई तो वो वीडियो अदालत के सामने दिखाई गई.

जिसमें मार्टिन का तोता बोल रहा है कि गोली मत चलाना ग्लेन्ना. गोली मत चलाना. तोते की वीडियो देखने के बाद अदालत ने ग्लेन्ना को ही हत्या का दोषी मान लिया. अब उसे एक माह बाद सजा सुनाई जाएगी. तोते की इस गवाही को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement