scorecardresearch
 

यूपीः मां-बेटी की जलकर मौत, दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में दहेज की खातिर एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में दहेज की खातिर एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को खबर मिली कि संतकबीर नगर के महुली इलाके में एक महिला और उसकी बच्ची की जल गई हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने पाया कि 22 वर्षीय साधना और उसकी दो साल की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बुरी तरह झुलस गई हैं.

आनन फानन में दोनों को वारदात के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उधर, मृतका साधना के मायके वालों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की खातिर इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि वे लगातार साधना को दहेज के लिए परेशान करते थे.

Advertisement
Advertisement