दिल्ली में साउथ डिस्ट्रिक्ट के हौज खास थाने की पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले मार्केट में लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार करके डेढ़ सौ से ज्यादा मोबाइल भी बरामद किए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग द्वारा मोबाइल चोरी करने के चलते दिल्ली के बाजारों में कोहराम मच जाता था. जब लोग मार्केट में खरीदारी में मशगूल रहते थे, तो उस वक्त यह लोग उनको अपना शिकार बनाते थे.
गिरोह के सदस्य दिल्ली के बाजारों में बैंड बजाते थे. इस दौरान भीड़ में से लोगों के पॉकेट और बैग में से महंगे मोबाइल पार कर देते. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से तीन बिहार के रहने वाले हैं और चार झारखंड के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य चोरी किए फोन या दूसरे सामान को अपने ठिकाने पर ले जाकर उसे आगे सप्लाई कर देते थे. इस गिरोह के पास से पुलिस ने 151 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनमें से कुछ काफी महंगे भी हैं.
दरसल हौज खास थाना पुलिस टीम मोबाइल चोरी के एक मामले में जांच कर रही थी. इस दौरान टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर टीम भजनपुरा इलाके में पहुंची और वहां एक फ्लैट पर छापा मारा तो एक-एक करके सभी आरोपी पकड़े गए. जब पुलिस टीम ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से 151 मोबाइल बरामद किए गए.