scorecardresearch
 

सगी बहनों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो सगी बहनों को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की पुलिस महानिरीक्षक से जांच कराने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की घटना
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की घटना

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो सगी बहनों को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की पुलिस महानिरीक्षक से जांच कराने के आदेश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, जिले के बेगमगंज थाने के ग्राम मेहगांव टप्पा में दो सगी बहनों ने रविवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी. दोनों बहनें गांव के एक दबंग युवक राजू से परेशान थीं. वह दोनों बहनों से छेड़छाड़ करता था.

इतना ही नहीं राजू उनके परिवार को प्रताड़ित करता था. दोनों बहनों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. गृहमंत्री सिंह ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर दोनों बहनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

उन्होंने बताया कि लड़कियों की हालत खतरे से बाहर है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक को सौंपी गई है. पीड़ित लड़कियां आरोपी से भयभीत हैं. उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement