scorecardresearch
 

यूपीः वर्चस्व की लड़ाई में वकील को मारी गोली

यूपी के कानपुर में वर्चस्व के विवाद में एक वकील को गोली मार दी गई. हमले में वकील के साथ-साथ उसके दो साथी भी घायल हो गए.

Advertisement
X
पुलिस शिद्दत के साथ हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस शिद्दत के साथ हमलावरों की तलाश कर रही है

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के दौरान एक वकील को गोली मार दी गई. हमले में वकील के अलावा उसके दो साथी भी घायल हो गए. वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला कानपुर के हरबनस मोहाल थाना क्षेत्र का है. जहां घण्टाघर तेलियाना इलाके में रहने वाले वकील आशीष साहू का क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी के चलते शुक्रवार की रात दो लोगों से वकील आशीष साहू की मारपीट हो हो गई. दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देकर चले गए.

झगड़े के बाद देर रात आशीष साहू अपने दोस्त कमल राठौर और राहुल के साथ खड़े थे. तभी बाइक पर सवार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और आशीष पर गोली चला दी. गोली लगते ही आशीष जमीन पर गिर पड़े जबकि उनके दोस्त कमल राठौर और राहुल को भी गोली के छर्रे लग गए. जिससे वे दोनों भी घायल हो गए.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक आशीष की हालात चिंताजनक बनी हुई है. लेकिन उनके दोस्त कमल राठौर और राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

कमल और राहुल ने पुलिस को बताया कि वे बदमाशों को देख कर पहचान लेंगे. कानपुर के एसपी सिटी सोमेन वर्मा ने बताया कि बीती रात आशीष साहू को गोली मारी गई थी. इन लोगों का किसी के साथ झगड़ा हुआ था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement