पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर से मारपीट की गई है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मामला कोलकाता के मोमिनपुर का है. जहां राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर सुमन कुमारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह करीब 11:15 बजे की है. जहां मोमिनपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने सुमन कुमारी के साथ मारपीट की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Kolkata: National level boxer Suman Kumari was allegedly assaulted & beaten up by unknown men at about 11.15 am today in Mominpur. Complaint registered & three men arrested by Kolkata Police. #WestBengal
— ANI (@ANI) June 28, 2019
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!