scorecardresearch
 

यूपीः फिरौती देकर मुक्त कराई गईं अगवा बहनें

लखीमपुर खीरी जिले से अगवा की गई तीन सगी बहनों को फिरौती की रकम देकर नेपाल सीमा से लगे एक जंगल से सकुशल मुक्त करा लिया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में फिरौती दिए जाने की पुष्टि की है
पुलिस ने इस मामले में फिरौती दिए जाने की पुष्टि की है

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन दिन पहले घर से अगवा की गई तीन सगी बहनों को फिरौती की रकम देकर नेपाल सीमा के पास से मुक्त करा लिया गया.

जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि खरीगढ गांव से बीते शनिवार की रात तीन सगी बहनों उपमा, रोहिणी और संतोषी को उनके घर से अगवा कर लिया गया था. सोमवार की रात नेपाल सीमा के नजदीक जंगल से उन्हें मुक्त करा लिया गया.

एसपी के मुताबिक लड़कियों के मामा प्रताप पांच लाख रुपये फिरौती देकर उन्हें अपने साथ लाये. मुक्त कराई गई लडकियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है और अपहरणकर्ताओं को पकडने के लिए अभियान जारी है.

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने फिरौती की रकम देकर लड़कियों को रिहा कराए जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता अगवा लड़कियों को सकुशल मुक्त कराना था. अब पुलिस का यह दायित्व भी है कि अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजें और फिरौती की रकम बरामद करें.

Advertisement

अगवा की गई एक लड़की उपमा का कहना है कि बदमाश उन तीनों बहनों को जंगल की तरफ ले गए और जंगल में घुसने से पहले बदमाशों ने उपमा के फोन से ही उसके पिता रामबली गुप्ता को फोन किया और उनसे पांच लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे थे.

उपमा के मुताबिक उन्हें जगह बदल-बदल कर रखा गया. उन्हें जंगल में कई किलोमीटर तक पैदल चलाया गया. रास्ते में उन्होंने कई जगह अपनी चप्पलें छोड़ दी थी, ताकि पुलिस की मदद हो सके, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी.

Advertisement
Advertisement