फेसबुक पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में केरल पुलिस ने रविवार को एक मलयालम लेखक को गिरफ्तार कर लिया. लेखक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.
लेखक का नाम कमल सी चावरा उर्फ कमलसी प्राण है. पुलिस ने बताया कि कमलसी पर फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कुछ दिन पहले कोल्लम के करुणागापल्ली थाने में कमलसी के खिलाफ 124 ए (देशद्रोह) का मुकदमा दर्ज किया गया था.
जिसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेखक के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कमल ने अपने उपन्यास 'स्मासननगुलुडे नोट्टूपुस्तकम' के कुछ अंश फेसबुक पर पोस्ट किए थे, जिनमें कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान किया गया है. बताते चलें कि दिसंबर महीने की शुरुआत में तिरुअनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने पर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.