चुनाव में हार का बदला लेने के लिए वोट न देने वाले परिवार से बर्बर तरीके से बदला लेने का सन्न कर देने वाला वाकया सामने आया है. वारदात झारखंड के पाकुड़ जिले की है, जहां स्थानीय चुनाव में हारने के बाद प्रत्याशी के पति ने कथित तौर पर वोट न देने वाले एक परिवार की नाबालिग बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुखिया पद के लिए खड़ी महिला प्रत्याशी का पति प्रेमलाल हंसदा भी शामिल है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों की पहचान सामियाल हंसदा, कट्टी हंसदा और शिबू हंसदा के रूप में हुई है. चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी और मुखिया पद की प्रत्याशी महिला के पति प्रेमलाल ने बताया कि उसे किसी तरह पता लगा कि पीड़िता के परिवार वालों ने उसकी पत्नी के पक्ष में मतदान नहीं किया. इसी के चलते प्रेमलाल ने वोट न देने वाले परिवार से बदला लेने की साजिश रची.
प्रेमलाल ने अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार की 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया और उसके साथ गैंगरेप करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी. बच्ची की हत्या करने के बाद जुर्म छिपाने के लिए आरोपियों ने पीड़िता का शव जंगलों में फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची 8 जनवरी को लापता हो गई. पीड़ित बच्ची के पिता ने अगले दिन यानि 9 जनवरी को पुलिस में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित बच्ची की तलाश शुरू की तो सोमवार को बच्ची की लाश मिली.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्ची की लाश लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के वेलबान पहाड़ के जंगलों से बरामद किया गया. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो बच्ची के साथ गैंगरेप का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ POCSO ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है.