दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक ज्वैलरी शॉप में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच बाजार ज्वैलर्स शॉप में वारदात को अंजाम देते हुए करीब 10 लाख रुपये के गहने लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके में दिनदहाड़े करीब 2.30 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश आए और आते ही ज्वैलर पर बंदूक तान दी. उनको मारना-पीटना शुरू कर दिया. दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट शुरू कर दी. पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों ने यहां से करीब 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया.
दुकानदार ने बताया कि उसने जब विरोध किया, तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने में दुकान में काम कर रहे दो कारीगर को पिस्टल दिखाकर उनसे 300 ग्राम सोना और एक किलो चांदी लूट लिया. इसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. उनकी हाथों में पिस्टल देखकर पूरे बाजार में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि सामने आए.
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद लोगों ने सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकान और बाजार में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद है. इसके आधार पर लुटेरों की पहचान करते हुए उनकी तलाश की जा रही है. व्यापारी के मुताबिक उनकी दुकान से करीब 10 लाख के जेवर लूटे गए हैं. उधर, वारदात के बाद लोगों में गुस्सा बना हुआ है.