scorecardresearch
 

जौनपुर में सिलेंडर धमाका, अब तक 5 लोगों की मौत

धमाका दुकान में रखे एक सिलेंडर में हुआ. अब तक 5 लोगों के मरने की खबर है. कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को बड़ा सिलेंडर धमाका हुआ जिसमें अब तक 5 लोगों के मरने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ जिससे इतनी बड़ी घटना सामने आई.  इस हादसे में जख्मी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मामले की छानबीन के लिए जिले के मजिस्ट्रेट और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. जिस दुकान में यह धमाका हुआ, वह जौनपुर के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.

शहर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा. सिलेंडर फटने से मकान और दुकान को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

उधर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया, ‘‘जगदीशपुर निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने घर के नीचे बने दुकान में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पूरी तरह से जमींदोज हो गई. मलबे में दुकान में मौजूद लोग दब गए. इतना ही नहीं दुकान के सामने से गुजर रहे राहगीर इस हादसे की चपेट में आ गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसकी जानकारी होने पर पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया.’

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर मलबे से दो लाश निकली जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए पांच लोगों में से तीन की शिनाख्त प्रेम प्रकाश सिंह, रामयश यादव और आशू के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राहत और बचाव में जुटी टीम उसकी तलाश कर रही है. (इनपुट एजेंसी से)

Advertisement

Advertisement
Advertisement