हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में NH-22 कालका-शिमला पर स्थित धर्मपुर में मनसा देवी मंदिर के बाहर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे पाए गए है. इस स्लोगन को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अपने स्तर पर जांच करने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, माता मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के साथ लगे डंगे और इसके विपरीत ओर एक स्थानीय घर के गेट के दोनों ओर आंतकवादी संगठन आईएसआईएस की मोहर केसरिया रंग में लगी पाई गई है. आईएसआईएस कमिंग सून और उर्दू में इबादत लिखी गई है. आतंक के समर्थन में नारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि ये शब्द सबसे पहले दो दिन पहले एक बच्चे ने खेलते हुए देखे थे. इसके बाद कुछ स्थानीय महिलाओं का ध्यान भी इस तरफ गया. उन्होंने इसके बारे में दुकानदारों को बताया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सुचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
इसके बाद पुलिस ने उर्दू की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को उर्दू में लिखे शब्द पढ़ने के लिए बुलाया. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रमोद चौहान ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गुप्त रूप से इसकी जांच शुरू कर दी गई है.