scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया IM आतंकी यासिन भटकल

साल 2013 के हैदराबाद बम धमाके मामले में फांसी की सजा पाए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासिन भटकल को दिल्ली के तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया है. इसके मद्देनजर तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. तिहाड़ जेल में रहते हुए अब यासिन भटकल दिल्ली और एनआईए के केस का ट्रायल फेस करेगा.

Advertisement
X
 इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी यासिन भटकल
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी यासिन भटकल

साल 2013 के हैदराबाद बम धमाके मामले में फांसी की सजा पाए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासिन भटकल को दिल्ली के तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया है. इसके मद्देनजर तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. तिहाड़ जेल में रहते हुए अब यासिन भटकल दिल्ली और एनआईए के केस का ट्रायल फेस करेगा.

एनआईए की विशेष अदालत ने हैदराबाद बम धमाके में इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल सहित पांच आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई थी. अदालत ने मोहम्मद अहमद सिद्दीबापा उर्फ यासीन भटकल के अलावा जिया—उर—रहमान, असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी, तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और एजाज शेख को दोषी ठहराया था.

बताते चलें कि हैदराबाद का दिलसुखनगर इलाका 21 फरवरी, 2013 की शाम दो सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया था. पहला धमाका शाम 7:02 मिनट पर कोणार्क सिनेमा के पास हुआ था. इसके ठीक 4 मिनट बाद वेंकटाद्री थियेटर के पास दूसरा धमाका हुआ था. इन धमाकों में 17 लोग मारे गए थे, जबकि 131 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement