दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शराब मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. अवैध शराब का जखीरा मिलने पर दो गुट आमने-सामने आ गए. इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
गुरुद्वारा समिति के चुनाव से ठीक पहले शराब मिलने की खबर से विवेक विहार इलाके में सनसनी फैल गई. दिलशाद गार्डन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल से उम्मीदवार बलबीर सिंह पर आरोप है कि इनके स्कूल के पास स्थित परिसर में मिली शराब उनके द्वारा ही मंगवाई गई है. बलबीर सिंह ने शराब मिलने की खबर पर हैरानी जताई.
बलबीर सिंह का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि शराब वहां कैसे पहुंची. बलबीर सिंह ने शाहदरा के पूर्व एमएलए और उनके भाई जितेंद्र सिंह शंटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें फंसाने के लिए वहां शराब रखवाई है. दूसरी ओर जितेंद्र सिंह शंटी ने बलबीर के आरोपों को बेबुनियाद बताया.
उन्होंने कहा, पुलिस को मुखबिर के जरिए शराब की सूचना मिली. सूचना के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं जितेंद्र सिंह शंटी ने बलबीर सिंह पर उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि बरामद शराब गुरुद्वारा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए मंगवाई गई थी. दोनों गुटों में बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या शराब साजिशन रखी गई थी या फिर वाकई में यह वोटरों को लुभाने के लिए मंगवाई गई थी.