एक महिला अपने पति की शराब की लत से परेशान थी. इस बीच उसके एक शख्स के साथ अवैध संबंध बन गए. फिर एक दिन महिला ने अपने आशिक के साथ पति के मर्डर की साजिश रच डाली और फिर हमेशा के लिए अपने पति को मौत की नींद सुला दिया.
मामला राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, महिला का पति किसी समय एक इलेक्ट्रोनिक शोरूम का मालिक हुआ करता था. मगर शराब की लत ने उसे अपनी गिरफ्त में ऐसा लिया कि उसने अपना शोरूम, मकान सब कुछ बेच दिया और किराए के मकान में रहने लगा.
इस दौरान महिला के पति ने कार खरीद उसे किराए पर चलाने का फैसला किया. कार बेचने वाले प्रवीण नामक शख्स के साथ महिला के अवैध संबंध बन गए. महिला के पति की शराब पीने की लत हर रोज बढ़ती ही जा रही थी. जिसके बाद उसने अपने आशिक प्रवीण के साथ पति की हत्या का प्लान बनाया.
बीती 5 फरवरी को महिला ने प्रवीण और उसके एक साथी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पति की लाश को कंबल में लपेटकर एक नाले में फेंक दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने केस सॉल्व करते हुए आरोपी महिला, प्रवीण और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.