हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर के जोगनाखेड़ा गांव में पत्नी-पत्नी के बीच हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने बेडरूम में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच इसको लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, करनाल निवासी सुमन की शादी 2006 में संजीव वासी जोगनाखेड़ा से हुई थी. संजीव पेंटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके एक अन्य महिला से भी अवैध संबंध बन गए. कई मर्तबा पंचायती तौर पर उसे समझाया भी, लेकिन संजीव के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया.
पुलिस के मुताबिक, संजीव ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि बेडरूम में रात को शारीरिक संबंध बनाने को लेकर उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. वह डेंगू से पीड़ित था. पत्नी के इंकार करने पर उसे गुस्सा आ गया. गुस्से में उसने सुमन का गला दबा दिया. इससे सुमन की मौत हो गई. मायके वालों का कहना है कि संजीव कहानियां बना रहा है.
उनका आरोप है कि उसने अवैध संबंधों के चलते ही सुमन की हत्या की है. पुलिस ने मृतका के भाई रवि की शिकायत पर पति संजीव, देवर, ससुर, दादी, देवरानी देवरानी की बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. पूरी जांच के बाद असलीयत सामने आएगी.
बताते चलें कि इसी तरह दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. हत्या के बाद आरोपी ने घर में लूटपाट होने की बात कही थी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया था.
यह मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुआ था. तीन बच्चों का पिता आरोपी उमेश पहले दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में रहता था. वहां उसे शक हुआ की उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध हैं. इसके बाद आरोपी वहां से बुराड़ी इलाके में शिफ्ट हो गया. वारदात से पहले उमेश काम से घर लौटा था.
इसके कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध की मांग की. उमेश की पत्नी ने उसे बहाना देते हुए संबंध बनाने के लिए मना कर दिया. इस बात से नराज उमेश उस पर अवैध संबंधों के आरोप लगाने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने उसका गला घोंट उसकी हत्या कर दी.