scorecardresearch
 

गुरुकुल में छात्राओं से छेड़छाड़ करता था आचार्य कृष्णा नंद, गिरफ्तार

ग्रामीण इलाके में संचालित इस गुरुकुल में कुल 350 छात्राएं पढती हैं. करीब 70 छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं. यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद कई लड़कियों ने गुरुकुल छोड़ दिया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

बाबाओं के आश्रमों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के हिसार का है. जहां एक गुरुकुल के संचालक आचार्य कृष्णा नंद ने एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला हिसार के घिराए गांव का है. जहां कन्या गुरुकुल में छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक लड़की ने खुद महिला हेल्पलाइन को फोन करके आपबीती सुनाई. डीएसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुकुल में पढने वाली एक छात्रा ने सुबह के वक्त महिला हैल्प लाइन पर फोन किया और गुरुकुल के संचालक की करतूतों के बारे में बताया.

डीएसपी के मुताबिक सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी उम्मेद सिंह खुद गुरुकुल पहुंचे और प्रबंधक कमेटी के समक्ष छात्राओं से बातचीत की. पुलिस को देखकर लड़कियों ने गुरुकुल के संचालक आचार्य कृष्णा नंद और संचालिका पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

छात्राओं की बात सुनने के बाद पुलिस ने फौरन आरोपी आचार्य कृष्णा नंद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने अपने बयान भी दर्ज कराए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कृष्णा नंद और प्रिंसीपल सुनीता शर्मा के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी कादयान ने बताया कि आरोपी कृष्णा नंद को कोर्ट में पेशकर रिमाण्ड पर लिया जाएगा. जबकि गुरुकुल की प्राचार्या सुनीता शर्मा मौके से फरार हो गई है. उसकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद करीब 45 लड़कियों ने गुरुकुल छोड़ दिया और वे हॉस्टल छोड़कर अपने घरों को चली गई हैं.

पुलिस के मुताबिक गुरुकुल में कुल 350 छात्राएं पढती हैं. करीब 70 छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं. एक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी लड़की गुरुकुल के हॉस्टल में रहकर पढ रही है. लेकिन पिछले 15 दिनों से गुरुकुल के संचालक बाबा और प्राचार्या सुनीता शर्मा ने उनसे उनकी बेटी की बात नहीं करवाई थी.

एक पीड़ित छात्रा के मुताबिक "सोमवार की देर शाम उनके पास गुरुकुल में पढने वाली एक दूसरी लड़की का फोन आया. उसने खुद को मेरी लडक़ी की सहेली बताते हुए मेरी पत्नी से बात की. उस लड़की ने मेरी पत्नी को गुरुकुल संचालक द्वारा छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के बारे में बताया. जिस पर हम मंगलवार की सुबह गुरुकुल पहुंचे और प्रबंधक कमेटी के सामने मामला उठाया. लेकिन प्रबंधक कमेटी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर हमने पुलिस को सूचना दी."

Advertisement

छात्राओं ने पुलिस को बताया कि प्राचार्या सुनीता शर्मा रात में सबके सो जाने बाद किसी एक छात्रा को संचालक आचार्य कृष्णा नंद के कमरे में भेजती थी. छात्रा द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

आचार्य कृष्णा नंद की काली करतूतों का पर्दाफाश के होने के बाद गुरुकुल और छात्रावास में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement