scorecardresearch
 

पंजाबः भारत-पाक सीमा से 105 करोड की हेरोईन बरामद

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारी मात्रा में हेरोईन बरामद की है. इसके अलावा एक विदेशी शाटगन और तीन कारतूस भी मौके से बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
बरामद की गई हेरोइन की कीमत एक अरब से ज्यादा आंकी गई है
बरामद की गई हेरोइन की कीमत एक अरब से ज्यादा आंकी गई है

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारी मात्रा में हेरोईन बरामद की है. इसके अलावा एक विदेशी शाटगन और तीन कारतूस भी मौके से बरामद किए गए हैं.

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में बॉर्डर से बरामद नशीले पदार्थ के 21 पैकेट बरामद हुए हैं. हर एक पैकेट का वजन एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 105 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनील पालीवाल ने बताया कि अमृतसर सेक्टर के नारली सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने देर रात पाकिस्तानी तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी. जवानों ने देखा कि तस्करों ने सीमा सुरक्षा घेरे के निकट आकर कुछ पैकेट दूसरी तरफ फेंकना शुरू किया.

इस पर जवानों ने तस्करों को चेतावनी दी और ललकारा मगर तस्करों ने इस कार्रवाई को नजरअंदाज करते हुए जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबल की फायरिंग शुरु होते ही तस्कर मौके से भाग निकले.

Advertisement

महानिरीक्षक ने बताया कि बुधवार की सुबह जब मौके की तलाशी ली गई तो वहां से 21 पैकेट हेरोईन के अलावा इटली में बनी एक शाटगन और पाकिस्तान में बने तीन कारतूस भी बरामद किए गए. बरामद नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 105 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को गुरदासपुर सेक्टर के दरिया मंसूर इलाके में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था. अब तक पाक सीमा से पंजाब में 143 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement