हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जिसके बाद पंचकुला के पुलिस कमिश्नर एस. चावला और आईजी ममता सिंह हनीप्रीत से पूछताछ करने के लिए चंडी मंदिर थाने पहुंच गए.
गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसा की गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत को 14 दिन रिमांड पर देने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने के बाद हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
इसके बाद हनीप्रीत को पंचकुला के सेक्टर 23 स्थित चंडी मंदिर थाने लाया गया. जहां कमिश्नर एस. चावला और आईजी ममता सिंह हनीप्रीत से पूछताछ कर रहे हैं.
इससे पहले कमिश्नर चावला ने मीडिया को बताया कि हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिली है. पुलिस को हनीप्रीत से कई जरूरी बातें जाननी हैं. हालांकि, अभी तक वह ज्यादा नहीं बोली है. पूछताछ के दौरान जहां भी हनीप्रीत को ले जाने की जरूरत पड़ेगी. उसे ले जाया जाएगा. पुलिस की कार्रवाई के बारे में हर रोज मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
आईजी ममता सिंह के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद भी हनीप्रीत से पूछताछ की गई थी. अभी वह हर बात को नकार रही है. जितने भी सवाल उससे पूछे जा रहे हैं, उसने किसी भी बात को अभी तक नहीं माना है. वह केवल यह कह रही है कि वह बेकसूर है. उसने कुछ नहीं किया है. इसीलिए जो जानकारी पुलिस को चाहिए उसके लिए यह रिमांड मांगा गया है.