हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़के ने फिल्मी अंदाज में अपने ताऊ को गोलियों ने भून डाला. उसने अपने ताऊ को एक बाद एक पांच गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारोपी की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.
दिल दहला देने वाली कत्ल की ये वारदात पानीपत के कन्हड़ी गांव की है. आरोपी किशोर सुबह करीब 11 बजे अपने ताऊ राज कुमार के घर पहुंचा. राजकुमार उस वक्त घर के बाहर ही बैठा हुआ था. इससे पहले वह कुछ समझ पाता, उसके नाबालिग भतीजे ने बंदूक निकाली और एक बाद एक पांच फायर अपने ताऊ पर किए.
एक गोली राजकुमार के चेहरे को चीरते हुए आरपार हो गई. जबकि एक गोली छाती, एक गोली पेट और दो गोलियां कमर की तरफ लगी. वारदात के फौरन बाद राज कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हिसार के सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया.
लेकिन वहां ले जाते वक्त ही उसकी रास्ते में मौत हो गई. राजकुमार एक किसान था. वह खेती बाड़ी करता था. उसके परिवार में अब एक बेटा और एक बेटी है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. लेकिन अभी तक पुख्ता कारण निकलकर सामने नहीं आया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी किशोर वारदात के बाद से ही फरार है. पुलिस ने मौके से गोली के दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.
साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके पिता रामकुमार और मां कुसुम के खिलाफ भी हत्या और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. आरोपी किशोर दसवीं कक्षा का छात्र है.