हरियाणा के जींद जिले में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मारा गया व्यक्ति नंबरदार था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वारदात जींद जिले के कस्बा जुलाना में हुई. जहां मालवी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने 36 वर्षीय अनूप नंबरदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र सिंह और जुलाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने जुलाना निवासी अनूप नंबरदार का शव एक खेत से बरामद किया.
पुलिस ने नंबरदार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुटी है.