दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक विदेशी युवती से गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बीती देर रात पांच कार सवार लोगों ने एक कीनियाई लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक ब्रिस्टल चौक से एक स्कॉर्पियो में सवार पांच युवकों ने केन्या की रहने वाली युवती को जबरन अपनी गाड़ी में खींच लिया. फिर वे गाड़ी को सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के घाटा के टीन शेड से बने एक कमरे में ले गए. पहले आरोपियों ने वहां शराब पी और उसके बाद बारी बारी से विदेशी लड़की के साथ रेप किया.
वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस को दी. मामला विदेशी युवती से गैंगरेप का था तो पुलिस के हाथ पैर फूलना लाजमी था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया.
जिसमे गैंगरेप की पुष्टि के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश सरगर्मी की जा रही है. लेकिन इस वारदात के बाद एक बार फिर गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.