दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक पत्रकार की गिरफ्तारी की गई है. बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल करने के आरोप में पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है.
गुरुग्राम में पुलिस को शिकायत मिली कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक उमेश अग्रवाल को एक पत्रकार ब्लैकमेल कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पत्रकार विजय शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया.
Gurugram: A journalist, Vijay Shukla was arrested by police for allegedly blackmailing BJP MLA Umesh Agarwal (pic 2) on phone. Police says,"he was arrested yesterday & sent to remand for 4 days.Further investigation underway." (24/7) pic.twitter.com/UKtd0Gpk8g
— ANI (@ANI) July 25, 2019
पुलिस के मुताबिक पत्रकार विजय शुक्ला फोन के माध्यम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल करता था. लेकिन अब विजय शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने बुधवार को पत्रकार विजय शुक्ला को गिरफ्तार किया. फिलहाल पत्रकार को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.