रेयान इंटरनेशनल स्कूल का प्रद्युम्न हत्याकांड अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि गुड़गांव के एक सरकारी स्कूल में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. ये करतूत किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल के एक टीचर ने अंजाम दी है.
मामला गुडगांव के मानेसर इलाके का है. जहां प्रेमनगर के प्राइमरी स्कूल में टीचर रामचंद्र बच्चों को पढ़ाता है. शाम को वह स्कूल में ही बच्चों को ट्यूशन भी पढाता है. रात में भी वह स्कूल में ही रहता है. बीती रात 8 बजे के आसपास बच्चे बाहर खेल रहे थे.
तभी टीचर रामचंद्र शराब के नशे वहां आया और 8 साल की एक मासूम बच्ची को उसने अपने कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. जैसे-तैसे बच्ची अपनी जान बचाकर वहां से भागी और सीधे अपने घर जाकर आपबीती घरवालों को सुनाई.
घरवाले उसकी बात सुनकर सकते में आ गए. उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी टीचर को धरदबोचा. आरोपी टीचर के खिलाफ आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ग्रामीणों की मानें तो आरोपी टीचर रामचंद्र रात में भी स्कूल में ही सोता है. वह हमेशा छुट्टी से पहले और छुट्टी के बाद बच्चों को बाइक पर घुमाता था. बीती रात भी वह बच्ची को चोट लगने के बहाने कमरे में ले गया था. वारदात के वक्त आरोपी टीचर शराब के नशे में था.