scorecardresearch
 

गुड़गांवः जेलर को जान से मारने की धमकी, हमले की कोशिश

गुड़गांव जिला जेल के जेलर पर रात के वक्त हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने जेलर को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. लेकिन जेल के पास बैरियर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के चलते बदमाश भाग निकले.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

गुड़गांव जिला जेल के जेलर पर रात के वक्त हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने जेलर को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. लेकिन जेल के पास बैरियर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के चलते बदमाश भाग निकले.

घटना रात के करीब ढ़ाई बजे की है. गुड़गांव की भोंडसी जेल के जेलर गश्त पर थे. तभी जेल के पास बने बैरियर पर दो फार्च्यूनर और एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने जेलर पर हमला करने की कोशिश की. साथ ही जेलर को जान से मारने की धमकी दी.

इस दौरान जेलर किसी तरह से बच गए और बैरियर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सर्तकता के चलते कार सवार हमलावर वहां से भाग निकले. फौरन इस घटना की जानकारी जेलर ने पुलिस और आला अधिकारियों को दी.

Advertisement

जेलर के मुताबिक सभी हमलावर हथियारों से लैस थे. पुलिस ने मौके पर तैनात जेल सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement