ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच रविवार देर शाम मुठभेड़ हो गई. जिसमें योगेश भदौड़ा गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए बदमाश पर 1 लाख का इनाम घोषित है. उस पर कई मामले दर्ज हैं और उसने 1 फरवरी 2022 को बागपत में दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम था. पुलिस को उसकी तलाश थी.
दरअसल, मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमे एक बदमाश को गोली लगी, जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले ज़ाया गया है, जन्हा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल निवासी बसी, थाना खेकड़ा बाग़पत के रूप में हुई है. इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदौड़ा का शार्प शूटर रहा है. बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था. बदमाश के पास से पुलिस ने 2.99 MM की पिस्टल बरामद की है.