गोवा के विधायक बबुश मोनसराटे के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग लड़की से रेप का केस दर्ज किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ गोवा चिल्ड्रन एक्ट और पोक्सो के तहत केस दर्ज किया है.
मोनसराटे पर एक मणिपुरी लड़की से रेप करने का आरोप है. उनके खिलाफ पंजिम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोनसराटे फिलहाल कहां हैं. मोनसराटे ने कहा है कि ये उनके खिलाफ षडयंत्र है.
गोवा के सेंट क्रूज से निर्दलीय विधायक मोनसराटे का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार मामला रेप जैसा गंभीर है. 2010 तक कांग्रेस में रहे मोनसराटे को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने अपनी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था क्योंकि उन पर जमीन माफियाओं के फायदे को देखते हुए एक डेवलपमेंट प्लान बनाने का आरोप था.