ग्लैमर की चाह ने एक खूबसूरत लड़की को चोर बना दिया. उसका सपना था कि वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाए लेकिन उसके परिजन उसके इस सपने के खिलाफ थे. अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी. लिहाजा उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
मामला दिल्ली के हर्ष विहार इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, 16 अप्रैल को इलाके के एक घर में चोरी हुई थी. चोरों ने घर से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत लाखों रुपये के जेवरात चुराए थे. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. जांच में पता चला कि बाहर का कोई शख्स घर के अंदर चोरी नहीं कर सकता था.
लिहाजा शक की सुई घरवालों के इर्द-गिर्द घूमने लगी. पुलिस ने पीड़ित दंपति की बेटी (19) से सख्ती से पूछताछ की. उसके खुलासे के साथ ही चोरी का ये केस सॉल्व हो गया. उसने पुलिस को बताया कि वह मॉडलिंग करना चाहती है, इसके लिए उसे 6 लाख रुपये की जरूरत थी.
परिजनों ने जब उसे पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने अपने दोस्त विकास और अक्षय के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी का प्लान बना डाला. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके दोनों दोस्तों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से कैश और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.