दिल्ली के करोलबाग में एक कैशवैन से बदमाश 26 लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गए. वारदात के वक्त वैन का गार्ड गाड़ी से दूर था और कैशवैन खुली हुई थी, जबकि वैन में मौजूद दूसरा स्टॉफ एटीएम में पैसे डाल रहा था. वैन के वापस पहुंचने के बाद कैशियर औऱ गार्ड को वारदात का पता चला. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बड़ी मुश्किल से उठाए जा रहे लोहे के बक्से में पूरे 26 लाख की रकम रखी हुई थी. एक लड़का लोहे के इस बक्से को तेजी से उठाकर चलता हुआ नजर आ रहा है और फिर वो उसे एक मोड़ पर आकर सड़क पर रख देता है. बक्से को जमीन पर रखने के बाद वो रिक्शेवाले को बुलाता है.
इसके बाद कुछ देर उसी जगह पर खड़ा होकर रिक्शेवाले का इंतजार करता है. रिक्शे के करीब आते ही वो बक्से को उठाकर रिक्शे में रख देता है. रिक्शा सीसीटीवी कैमरे की जद से बाहर जाता हुआ दिखता है. ये फुटेज करोलबाग इलाके की है, जहां पर कैशवैन एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे जमा करने पहुंची थी. वैन में सवार दो लोग एटीएम में केश डालने चले जाते हैं.
वैन का ड्राइवर उसी में रहता है, लेकिन कैश डालने जाते वक्त वो वैन का दरवाज बंद नहीं करते. इसी बात का फायदा उठाकर घात लगाये दो चोर कैश वैन से लगभग 26 लाख रुपये से भरी कैश पेटी आसानी से उड़ा ले जाते हैं. इसके बाद राजेन्द्र नगर थाने की पुलिस को सूचना दी जाती है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों चोरों की तलाश कर रही है.
सबसे चौकाने वाली बात ये है कि जिस जगह पर चोरो ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वहां सीसीटीवी लगा है उसमें उनकी तस्वीरे भी कैद है, लेकिन चोर जिस तरफ भागते है, उससे आगे की तस्वीरे किसी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई है. घटना के बाद पुलिस कैश वैन के स्टॉफ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ में लगी है.