दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अब तक सैकड़ों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं.
मामला थाना इंदिरापुरम इलाके का है. पुलिस को पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इंदिरापुरम इलाके में ATM से पैसा निकालने गए लोगों को बेवकूफ बनाकर कुछ शातिर बदमाश ATM से दूर भेज देते हैं. फिर जैसे ही वो शख्स ATM से दूर जाता है, उसके खाते से पैसे निकल जाते हैं.
पुलिस लगातार ऐसी मोडस ऑपरेंडी वाले गैंग की तलाश कर रही थी और आखिरकार इंदिरापुरम इलाके से पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा. जिनकी पहचान प्रेमपाल, विभोर और शुभम के रूप में हुई है.
दरअसल, ये तीनों आरोपी ATM में पैसे निकालने गए लोगों को बेवकूफ बनाते थे. उनको बातों में लगाते और उनका एटीएम पिन देख लेते. इसके बाद बहाना बनाकर कि ATM काम नहीं कर रहा, उन्हें एटीएम से बाहर भेज देते. जैसे ही शिकार ATM से दूर जाता, ये लोग उसके एटीएम का पिन इस्तेमाल कर पैसा निकालते और रफूचक्कर हो जाते.
मोबाइल पर एटीएम से पैसे निकलने का मैसेज देख कर पीड़ित को समझ नहीं आता कि यह पैसा किसने और कहां निकाला. फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इनके गैंग में शामिल अन्य लोगों को भी तलाश रही है.
पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने हाल में ही दिल्ली और एनसीआर में करीब 50 वारदातों को अंजाम दिया है. सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 50 फर्जी ATM कार्ड भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इनका रिकॉर्ड खंगाल रही है.