राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति को केवल 500 रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने 17 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के नवादा से एक युवक का शव गंदे नाले से बरमाद किया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
महज कुछ घंटों में पुलिस ने किया इस सनसनीखेज कत्ल के मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गड़ी गांव के अमृत के तौर पर हुई है जो पेशे से ऑटो चालक था. 16 मार्च की शाम 20 वर्षीय अमृत अपने ऑटो चलाने वाले चार दोस्तों के साथ घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
डीसीपी क्राइम के मुताबिक पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने चारों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया अमृत ने 500 रुपये उधार लिए थे. उधारी न चुकाने पर चारों युवकों ने पहले अमृत को बेरहमी से पीटा और उसके बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. चारों युवकों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से मृतक की शर्ट में ढेर सारे पत्थर भरे और शव को नवादा के पास के गंदे नाले में फेंक मौके से फरार हो गए. पुलिस की मानें तो चार में से तीन आरोपी मृतक के गांव गढ़ी के हैं तो उनमें से एक हयातपुर का रहने वाला है. बहरहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य पहलुओं को जानने की कोशिश कर रही है.
इस सनसनीखेज वारदात से जहां इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं सिर्फ 500 रुपये के लिए बेरहमी से की गई हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा भी है.