दिल्ली पुलिस ने एक शातिर हत्यारे को गिरफ्तार किया है जिसने महज 19 साल की उम्र में पूरे सोनीपत को हिला कर रख दिया था. हत्यारे ने हरियाणा के सोनीपत में एक हफ्ते के अंदर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस के मुताबिक 19 साल के विकास ने तीन लोगों का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया था. हत्यारे ने सबसे पहले अपने दादा की हत्या की और उसके बाद और दो लोगों को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मार डाला. विकास के माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से ही वो अपराध के दुनिया मे दाखिल हुआ.
विकास हरियाणा के काला जखनिया गैंग में शामिल हुआ जिसके बाद उसने लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. दिल्ली के द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फांसो ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाने की टीम 14 मार्च की दोपहर पेट्रोलिंग पर थी. पुलिस स्टाफ जब गीतांजलि कॉलोनी से गुजर रहे थे, तब पुलिस ने दिचाऊ नाला के पास एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार युवकों ने रुकने के बजाए पुलिस पर ही गोली चला दी.
डीसीपी ने आगे बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो गोलियां चलाईं लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. दोनों युवक बाइक से उतर कर पैदल ही भागने लगे. विकास पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसका साथी अरुण फरार हो गया. पुलिस ने विकास के पास से हथियार भी बरामद किया है.
विकास ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वो सोनीपत के संदीप गैंग उर्फ काला गैंग का सदस्य है. उसने बताया कि 7 मार्च को उसने दो साथियों के साथ मिलकर रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव में रहने वाले अपने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद 9 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर म्हारा गांव में एक बस ड्राइवर की हत्या कर दी थी और 14 मार्च को वह और उसके 8 साथियों ने शराब के ठेकेदार नरेंद्र उर्फ नंदा की बहालगढ़ सोनीपत में अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी.
दिल्ली पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी की सूचना हरियाणा पुलिस को दे दी है और विकास के पास से बरामद हथियार को जब्त कर लिया है.