छत्तीसगढ़ के सुकमा में टंगिया ग्रुप के संस्थापक सोमनाथ उर्फ़ सामनाथ की पत्नी विमला बघेल को पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी गई है. उनके अलावा पांच और परिवारों के सदस्यों को पुलिस आरक्षक के पद पर तैनात किया गया है. ये सभी वो लोग हैं, जिनके परिजनों ने नक्सलियों से लोहा लिया और अपनी जान गवाई.
जगदलपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान नक्सली हमले में जान गवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों को विधिवत पुलिस विभाग में भर्ती किया गया. इस मौके पर सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार खासतौर पर मौजूद रहे. उन्होंने पुलिस में शामिल होने वाले आधा दर्जन कर्मियों को टोपी लगाईं और नियुक्ति पत्र प्रदान किए.
बताते चलें कि 3 और 4 नवम्बर की दरमियानी रात टंगिया ग्रुप के प्रमुख सोमनाथ की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की FIR में JNU और DU के प्रोफेसरों समेत सात लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने सुकमा में इस संबंध में आपराधिक साजिश का मामला भी दर्ज किया था.
विमला बघेल को पुलिस में शामिल होते देख ग्रामीण गदगद नजर आए. विमला बघेल उस समय सुर्ख़ियों में आईं थी जब उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों से कहा था कि पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने नंदनी सुन्दर और अर्चना प्रसाद समेत CPM के नेताओं के नाम नहीं लिए हैं. मामला उनके पति सोमनाथ की हत्या का है. जिसे नक्सलियों ने अंजाम दिया है. बाद में विमला ने अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया था.