scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कोर्ट परिसर में फायरिंग, कुख्यात बदमाश को मारी गोली

कुख्यात बदमाश देवपाल राणा पेशी के लिए राम नगर कोर्ट में आया हुआ था. उसी समय उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे राणा सहित तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
रामनगर कोर्ट परिसर में जमकर फायरिंग
रामनगर कोर्ट परिसर में जमकर फायरिंग

उत्तराखंड के रुड़की के रामनगर कोर्ट परिसर में जमकर फायरिंग हुई है. यहां पेशी के लिए कुख्यात बदमाश देवपाल राणा सहित तीन लोगों को गोली लगी है. तीनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कुख्यात बदमाश देवपाल राणा पेशी के लिए राम नगर कोर्ट में आया हुआ था. उसी समय उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे राणा सहित तीन लोग घायल हो गए. इस फायरिंग में देवपाल राणा के पेट में करीब तीन गोलियां लगी हैं. देवबंद जेल में बंद राणा साल 2014 में हुए एक गैंगवार का आरोपी है.

बताते चलें कि देवपाल राणा को एसटीएफ ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया था. 5 अगस्त 2014 को सुनील राठी के गुर्गों ने चीनू पंडित और उसके साथियों पर उस समय गोलियां बरसा दी थी, जब चीनू जेल से जमानत पर बाहर आ रहा था. इसमें चीनू पंडित के तीन साथियों की गोलियां लगने से मौत हो गई थी.

Advertisement

इस घटना में देवपाल राणा, अमित उर्फ भूरा, सुशील चौधरी, अजित मखियाली, विश्वास उर्फ विशु के नाम सामने आए थे. अपर पुलिस महानिदेशक ने देवपाल राणा पर 20 हजार रुपये इनाम रखा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को लगाया गया था. इसके बाद एसटीएफ ने उसे कुरुक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया.

बताते चलें कि देवपाल राणा उत्तराखंड पुलिस का बर्खास्त सिपाही है. साल 2002 में मंगलौर क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वह गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद वह कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के संपर्क में आया था. उसके के लिए चौथ वसूली का काम करने लगा, लेकिन एक संपत्ति के बंटवारे की वजह से उनमें मतभेद हो गया.

Advertisement
Advertisement