scorecardresearch
 

आगरा: भड़काऊ भाषण पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस

आगरा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी की नेता और पार्षद कुंदनिका शर्मा सहित तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबू लाल का नाम भी शामिल है. इन पर मंगलवार शाम एक शोकसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

Advertisement
X
सांसद चौधरी बाबू लाल और केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया
सांसद चौधरी बाबू लाल और केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया

आगरा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी की नेता और पार्षद कुंदनिका शर्मा सहित तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबू लाल का नाम भी शामिल है. इन पर मंगलवार शाम एक शोकसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, इस शोकसभा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता अरुण माहौर की याद में किया गया था. उनकी 25 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस आगरा के दो सांसदों और विधायकों से पूछताछ कर सकती है. उनके नाम भी इस एफआईआर में शामिल हैं. हालांकि कठेरिया ने स्वयं पर लगे आरोपों को नकार दिया है.

विहिप ने की एफआईआर की आलोचना
विहिप की स्थानीय इकाई ने एफआईआर की आलोचना की और इस 'लड़ाई को जनता तक' ले जाने की बात कही है. वहीं, हिन्दू जागरण मंच ने गोहत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर से पार्टी की स्थानीय इकाई नाराज है. जिला अध्यक्ष अशोक राणा ने धरना देने की बात कही है.

चौकी प्रभारी की शिकायत पर केस दर्ज
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये एफआईआर जयपुर हाउस कॉलोनी पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि ये भड़काऊ भाषण सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दिए गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है. भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

प्रशासन पर सरकार के दबाव का आरोप
इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस की राज्य इकाई ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी के राज्य सचिव शब्बीर अब्बास ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री कठेरिया के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बीजेपी के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि केस दर्ज करने को लेकर प्रशासन राज्य सरकार के दबाव में है.

Advertisement
Advertisement