scorecardresearch
 

चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार राजकुमार संतोषी को मिली जमानत

फिल्म 'अंदाज अपना अपना' फेम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के खिलाफ चेक बाउंस होने के एक मामले में मुंबई में केस दर्ज हुआ. उन्होंने 17.50 लाख रुपये का एक चेक दिया था, जो कि बाउंस हो गया. 17 जनवरी को उनके खिलाफ निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था. 4 मार्च को वह जमानत पर जेल से बाहर आए हैं.

Advertisement
X
फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी
फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी

फिल्म 'अंदाज अपना अपना' फेम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के खिलाफ चेक बाउंस होने के एक मामले में मुंबई में केस दर्ज हुआ. उन्होंने 17.50 लाख रुपये का एक चेक दिया था, जो कि बाउंस हो गया. 17 जनवरी को उनके खिलाफ निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था. 4 मार्च को वह जमानत पर जेल से बाहर आए हैं.

जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में प्रोड्यूसर धनराज और अनिल जेठानी ने राजकुमार संतोषी के खिलाफ शिकायक दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने राजकुमार संतोषी के साथ 1.5 करोड़ बजट की फिल्म को लेकर बात की थी, लेकिन किसी कारण यह फिल्म नहीं बन पाई. इसके बाद राजकुमार ने पैसे वापस करने के लिए 17.50 लाख का चेक धनराज और अनिल को दिया.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजकुमार संतोषी का द्वारा दिया हुआ चेक बाउंस हो गया. इसके बाद उन्होंने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. यहां तक राकुमार संतोषी ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया. इसके बाद मुंबई कोर्ट ने साल 2015 में उनके खिलाफ वारंट जारी किया. 17 जनवरी 2017 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement