पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों के साथ मिलकर भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर किसानों को अपना निशाना बना सकते हैं. इस बात का खुलासा एक खुफिया रिपोर्ट से हुआ है.
रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तानी रेंजर्स पाक समर्थित आतंकियों के साथ मिलकर बॉर्डर से लगे भारतीय इलाकों में धान की फसल की कटाई के दौरान किसानों पर हमला कर सकते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए आतंकी धान की फसल काटने को किसानों निशाना बना सकते हैं.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान की सीमा से जुड़े राज्यों में लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई है.
अलर्ट मिलने के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे इलाकों में धान की फसल काटने के लिए जा रहे किसानों के साथ बीएसएफ के किसान गार्ड तैनात किए जा रहे हैं.
धान फसल की काटई के दौरान इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास खेतों में 20 किसानों के साथ बीएसएफ के चार से 6 जवान तैनात रहेंगे. धान की फसल काटने और किसानों के खेतों से जाने तक सीमा से लगे इलाकों में बीएसएफ के जवान किसानों की रखवाली करेंगे.