फरीदाबाद से चोरी में शामिल दोस्तों के आपसी विवाद के बाद एक दोस्त की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस की मानें तो मृतक रोहित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रेत चोरी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी.
मंगलवार को तड़के छायंसा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय रोहित का शव यमुना नदी के किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर खासकर गर्दन पर कई गहरे जख्म मिले हैं, जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक रोहित अपने दोस्तों के साथ यमुना किनारे रेत चोरी करने गया था. लेकिन चोरी के दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बाकी के तीन दोस्तों ने पीट-पीट कर रोहित को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद रोहित के दोस्तों ने उसकी लाश वहीं यमुना नदी के किनारे फेंक दी और फरार हो गए.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक देर शाम अपने घर से यमुना रेती लेने के लिए अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर निकला था. जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने आस-पास खोजबीन शुरू की. लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं चला.
परिजनों ने बताया कि सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें मृतक रोहित का शव छांयसा में यमुना किनारे पड़े होने की बात बताई. मृतक के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है. अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.