scorecardresearch
 

फरीदाबाद में तेज रफ्तार का कहर, महिला की मौत, 3 घायल

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. जहां स्पीड़ से आ रही कार ने घर में सो रही एक महिला की जान ले ली. जबकि तीन अन्य लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए. कार एक नाबालिग चला रहा था. उसके साथ कार में अन्य दो किशोर भी मौजूद थे.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. जहां स्पीड़ से आ रही कार ने घर में सो रही एक महिला की जान ले ली. जबकि तीन अन्य लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए. कार एक नाबालिग चला रहा था. उसके साथ कार में अन्य दो किशोर भी मौजूद थे.

घटना सुबह लगभग 5.30 बजे की है. फरीदाबाद के बाईपास रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार फरीदाबाद से बल्लभगढ़ की तरफ जा रही थी. तभी कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. कार तेज रफ्तार से पहले एक ऑटो से टकरा गई फिर अनियंत्रित होकर बाईपास रोड के नजदीक बने एक मकान में घुस गई. वहां अपने परिवार के साथ सो रही एक महिला को कार ने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जबकि एक बच्चे सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद गाड़ी आगे जाकर पलट गई. बचाने के लिए आगे आए लोगों की मानें तो गाड़ी चलाने वाला युवक नाबालिग है. उसके 2 साथी भी गाड़ी में मौजूद थे. कार में शराब की बोतलें भी पड़ी थी.

घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए. इस हादसे में कार चालक और उसके साथी भी घायल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement