scorecardresearch
 

दिल्ली: पूर्व फौजी को घर में घुसकर मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली के द्वारका में दो आरोपियों ने पूर्व फौजी मुकेश की घर में घुसकर हत्या कर दी. पुलिस को वारदात का CCTV फुटेज हाथ लगा है. उसकी बिनाह पर हत्यारों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है
CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के जाफरपुर इलाके में रहते थे पूर्व जवान मुकेश
  • DCP के मुताबिक, मुकेश को 3 गोलियां मारी हैं
  • मुकेश के भाई का आपराधिक रिकॉर्ड भी था

दिल्ली के द्वारका में सेना के पूर्व जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्यारे बाइक पर आए थे और उन्होंने पूर्व फौजी के ऊपर गोलियां चला दीं. इससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस को एक CCTV फुटेज हाथ लगा है. इसकी बिनाह पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

मामला दिल्ली के जाफरपुर इलाके का है. यहां सेना के पूर्व जवान मुकेश अपने घर के आंगन में बैठे थे. तभी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और मुकेश के घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मुकेश की उम्र 45 साल थी. और आर्मी से रिटायर होने के बाद वो सरकारी नौकरी की तलाश में थे. 

मृतक मुकेश एक्स सर्विसमैन कोटे से सरकारी नौकरी की तलाश में थे

कहीं भाई को तो नहीं मारने आए थे बदमाश!
द्वारका के DCP संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मुकेश के भाई राकेश का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वो जाफरपुर इलाके का बदमाश है. उन्होंने बताया कि मुकेश और राकेश की शक्ल काफी हद तक मिलती है. हो सकता है कि हमलावर मुकेश नहीं, बल्कि राकेश की हत्या करने के लिए आए हों. इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस को CCTV फुटेज मिला
पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें एक CCTV फुटेज भी मिला है. इसकी मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. DCP संतोष मीणा ने बताया कि आरोपियों ने मुकेश के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उनको 3 से 4 गोलियां लगी हैं. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

साइबर फ्रॉड करने वाले तीन लोग पकड़ाए
फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, 14,000 रूपए, कम्बोडिया की 21,500 की करंसी सहित अन्य देश की मुद्रा, चेकबुक, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार सदस्यों के नाम अशोक कुमार यादव, कमल रबिलाल शर्मा और गीता शर्मा उर्फ गीता छेत्री है. 

पुलिस की गिरफ्त में अशोक, कमल और गीता.

जांच अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बैंक ऑफ अमेरिका का चेक, दुबई मैट्रो का ट्रैवलिंग कार्ड, ई स्टाम्प एग्रीमेन्ट इंडियन नॉन ज्यूडिक्सियल व्यक्तियों को विदेश भेजने से सम्बन्धित 5 दस्तावेज, 18 फर्जी आधार कार्ड, 18 फर्जी पैन कार्ड , 21 चेक बुक , 7 पासपोर्ट, 2 घरेलू गैस कार्ड, 7 दिल्ली मैट्रो ट्रेवलिंग कार्ड, 4 एटीएम कार्ड , 2 भारतीय वोटर आईडी कार्ड, 3 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 2 पासबुक, 3 डायरी , 7 रजिस्टर, 1 लैपटाप, 1मोहर, 1 टाटा फोटान डोंगल, 1 हार्ड डिस्क 500 जीबी, नेपाली करेन्सी कुल 120 रुपए, कम्बोडिया करेन्सी कुल 21,500, भारतीय रुपए कुल 14,000 हजार, 19 सिम कवर, 3 नए सिम कार्ड , 1 नेपाली सिम कार्ड , 11 मोबाइल फोन, 25 पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य कई प्रकार के दस्तावेज मिले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement