उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार की शाम जहरीली गैस का रिसाव होने से छह से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बीमारों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, वह ठाकुरगंज के हुसैनाबाद की फातिमा कॉलोनी में बस्ती के बीच स्थित है. पुलिस के मुताबिक, बस्ती के बीच संचालित कारखाने हाशिम बिल्डर में गैस वेल्डिंग के सिलेंडर से यह रिसाव हुआ.
#Lucknow: More than 6 people fall ill after a poisonous gas leakage in Hussainabad. Police present at the spot.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2018
रिसाव के चलते बीमार होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किए गए 14 लोगों में से 12 की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. बीमार पड़े कुछ लोगों को दूसरे हॉस्पिटल्स में भी भर्ती करवाया गया है.
इस बीच जिस फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, उसका मालिक फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित थी.