पंचकुला हिंसा के बाद 85 दिनों तक पुलिस की आंख में धूल झोंकने वाले हिंसा के आरोपी पवन इंसा को विशेष अदालत ने पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन के रिमांड का आग्रह किया था लेकिन कोर्ट ने केवल पांच दिन की रिमांड ही मंजूर की.
इससे पहले पुलिस ने सोमवार की शाम डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता और गुरमीत राम रहीम का खास राजदार पवन इंसा को गिरफ्तार कर लिया था. यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने की थी.
जिस वक्त पवन इंसा को गिरफ्तार किया गया, वह चंडीगढ़ के करीब लालड़ू नामक जगह से बस पकड़ कर जीरकपुर के बलटाना के किए रवाना हो रहा था. बलटाना में उसकी बहन रहती है. उसे लालड़ू के बस अड्डे से ही गिरफ्तार किया गया था.
पवन इंसा पंचकूला हिंसा में शामिल डेरा के 43 मोस्ट वांटेड लोगों में से एक है, जो हिंसा के बाद फरार हो गया था. सूत्रों की मानें तो वह कई दिनों तक डेरा के प्रवक्ता डॉ आदित्य इंसान के साथ रहा. शुरुआती पुलिस पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि उसने अपनी फरारी के ज्यादातर दिन उत्तर प्रदेश में काटे.
पवन इंसा की गिरफ्तारी के बाद अब गुरमीत राम रहीम के दूसरे सबसे बड़े राजदार डॉक्टर आदित्य इंसा की गिरफ्तारी में मदद मिल सकती है.
इसके बाद पवन इंसा को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पवन इंसा के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर 5 में देशद्रोह और दूसरी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है.