बाहरी दिल्ली के नरेला में कत्ल के बाद एक महिला की लाश को जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस को वारदात की जानकारी तब मिली जब इलाके के लोगों ने शिकायत की. दरअसल एक फ्लैट के अंदर से आ रही बदबू से लोक परेशान हो गए और इंसानी लाश होने के शक के बाद पुलिस को फोन किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में एंट्री की. पुलिस जैसे ही घर के भीतर गई, वहां एक महिला की अधजली लाश पड़ी थी. जिस फ्लैट में महिला की लाश मिली वह स्वतंत्र नगर में आता है. देखने से ही पुलिस को अंदेशा हो गया कि कत्ल के बाद कातिल ने लाश को जलाने की कोशिश की थी. वारदात बाहरी दिल्ली के नरेला के स्वतंत्र नगर इलाके की है.
तफ्तीश में पुलिस को पता लगा कि शमीम नाम का एक युवक उस फ्लैट में पिछले एक साल से किराए पर रहा था. वह आसपास के लोगों से ज्यादा बात नहीं करता था, इसलिए लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक महिला अक्सर शमीम से मिलने आया करती थी. पुलिस को शक है कि कहीं उसी महिला की तो हत्या नहीं की गई.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि शमीम पिछले दो दिनों से नजर भी नहीं आ रहा था. पुलिस को शक है कि महिला के कत्ल के बाद सबूत मिटाने के लिए कमरे में आग लगा कर लाश को जलाने की कोशिश की गई.
जब कातिल ऐसा नहीं कर सका तो वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब मकान मालिक से शमीम के बारे में जानकारी मांगी तो पता लगा कि उसने अपने किराएदार का वैरिफिकेशन ही नहीं कराया था. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई कर रही है साथ में शमीम के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पुलिस इसके लिए उन फोन नंबरों की जांच कर रही है, जिसका इस्तेमाल शमीम करता था.