दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को पकड़ा है, जो सुपर चोर बंटी की तरह अकेले वारदात को अंजाम दे रहा था, ताकि वह पकड़ा नहीं जा सके. पुलिस 4 साल से उसकी तलाश कर रही थी. उसने चार वर्षों में 100 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर उन्हें यूपी और दूसरी जगहों पर ठिकाने लगाया है.
दिल्ली के द्वारका जिला वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस शातिर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के इलाकों में 4 दिन तक रहकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और 3 रिसीवर पकड़े. इनसे कुल 21 गाड़ियां बरामद की गई है, जिनमें कार और बाइक शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम ब्रह्म सिंह है. वह यूपी के बुलन्दशहर में सिकन्दराबाद का रहने वाला है. जबकि खुर्जा का रहने वाला दिनेश कुमार, जेवर का रहने वाला मुकीम उर्फ़ भूरा और गौतमबुद्ध नगर का अशोक शातिर चोर के साथ गैंग में शामिल हैं. अभी तक की जांच में पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा मामलों का पता लगा लिया है.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गैंग के सरगना ब्रह्म सिंह का एक ही बेटा है, जिसे वह डॉक्टर बनाना चाहता था. लेकिन ढंग का कोई काम था नहीं मिला. इसलिए जल्द पैसा कमाने के लिए गाड़ी चोरी के धंधे में शामिल हो गया और अकेले वारदात करके गाड़ियों को यूपी के कुख्यात रिसीवर तक पहुंचाने लगा. जो चंद मिनटों में गाड़ियां काटकर ठिकाने लगा देते थे. ब्रह्म सिंह की गिरफ्तारी से दिल्ली के कई वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है.